सेंट सोल्जर के छात्रों ने लुधियाना में किया इंडस्ट्रियल विजिट

जालंधर – सेंट सोल्जर इंस्टिच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के एमबीए के छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट के चलते एवन साइकिल लुधियाना का दौरा करवाया गया। कालेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर दीपक शर्मा, आंचल हेड ऑफ डिपार्टमेंट के साथ छात्र नवीन, जसप्रीत, नफी, आबिद, विकास, ज्योति, मनिंदर, बलविंदर, राजवीर, राजन कक्कड़ आदि इंडस्ट्रियल विजिट के लिए रवाना हुए। एवन साइकिल की तरफ से मनोज अरोड़ा ने उनका स्वागत किया। छात्रों ने एवन ई बाइक्स  के दूसरे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और इनकी टेस्ट ड्राइव का मौका भी मिला। छात्रों को प्री-प्रोडक्शन प्रोसेस, साइकिल्स के भिन्न-भिन्न भाग, एवन के नए वर्टिकल्स, जिम मशीन्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। मनोज अरोड़ा ने छात्रों को टेक्निकल जानकारी के साथ-साथ हेल्थ फिटनेस में इसके महत्त्व के बारे में भी बताया। डायरेक्टर डा. गुरप्रीत सिंह ने कहा कि इंडस्ट्रियल विजिट छात्रों का कॉन्फिडेंस लेवल एंड लर्निंग लेवल को बढ़ाते हैं।