सेफ्टी प्लान तैयार करेंगे मंडी के स्कूल

By: Jun 13th, 2019 12:02 am

आपदा प्रबंधन के तहत आयोजित कार्यशाला में तैयार किए जा रहे मास्टर ट्रेनर

मंडी –प्रत्येक स्कूल आपदा प्रबंधन के तहत स्कूल सेफ्टी प्लान तैयार करेगा।  इसके उपरांत स्कूलों का सेफ्टी प्लान पर ब्लॉक स्तर पर कंपीटीशन होगा। जिन स्कूलों का आपदा प्रबंधन विषय पर सेफ्टी प्लान बेहतर होगा, उन स्कूलों का चयन जिला स्तर के लिए होगा। उक्त कंपीटीशन के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में टीजीटी व सी एंड वी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्थान में आयोजित कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं। इसमें दमकल विभाग, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शिक्षकों को आपदा से निपटने का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। कार्यशाला में प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षित ट्रेनर शिक्षकों को आपदा प्रबंधन की बारीकियां समझा रहे हैं। इसमें प्राइमरी व मिडल स्कूल के शिक्षकों को स्कूल सेफ्टी प्लान के लिए ट्रेंड किया जा रहा है। चार दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत शिक्षक अपने-अपने ब्लॉक में अन्य शिक्षकों को भी स्कूल सेफ्टी प्लान के बारे में अवगत करवाएंगे। स्कूल सेफ्टी प्लान तैयार करने के उपरांत विभाग द्वारा ब्लॉक, जिला स्तर व राज्य स्तरीय कंपीटीशन आयोजित किया जाएगा। इसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं चयनित स्कूल के सेफ्टी प्लान के बारे में स्कूली बच्चों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। इस बारे में समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी बलबीर भारद्वाज का कहना है कि संस्थान में आपदा प्रबंधन  के तहत  स्कूल सेफ्टी प्लान के बारे में प्राइमरी व मिडल स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेंड टीचर ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को स्कूल सेफ्टी प्लान के लिए प्रशिक्षण देंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App