सेल्फी लेते ब्यास में गिरा मासूम

By: Jun 10th, 2019 12:01 am

मनाली के समीप 18 मील में पेश आया हादसा, बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस

मनाली – मनाली घूमने पहुंच रहे सैलानियों के साथ घाटी में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को जहां कुल्लू-मनाली एनएच पर पतलीकूहल के  समीप पर्यटकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से छह सैलानी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं एक हादसा ब्यास नदी के किनारे घटा है, जिसमें 11 वर्षीय बच्चा सेल्फी लेते हुए नदी में जा गिरा और बह गया। पुलिस प्रशासन ब्यास नदी में बहे बच्चे की तैलाश में जुट गया है। जानकारी के अनुसार पर्यटक नगरी मनाली में रविवार सुबह राजस्थान के पर्यटकों में से एक 11 वर्षीय बच्चा ब्यास नदी में बह गया। बच्चा नदी किनारे सेल्फी ले रहा था, इस दौरान अचानक उसका पांव फिसला और वह नदी के तेज बहाव में बह गया। बच्चे की पहचान निशांत पुत्र हेमराज वर्मा गांव व डाकघर नुआ जिला झुंझनू राजस्थान के रूप में हुई है। पिकनिक स्पॉट 18 मील मनाली के पास निशांत अपने परिवार के साथ घूमने गया था। बच्चे की तलाश में पुलिस व स्थानीय युवा जुटे हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि मनाली में समर सीजन जहां रफ्तार पर चल रहा है, वहीं घाटी में घूमने आने वाले सैलानियों के साथ हादसों का दौर भी लगातार जारी है। दो दिनों में तीन ऐसे हादसे पेश आए हैं, जिनमें सैलानियों को गहरी चोटें तो लगी ही हैं, वहीं अब एक बच्चा नदी में बह गया है। ऐसे में प्रशासन ने सैलानियों से अपील की है कि ब्यास नदी के किनारे जब भी जाएं तो अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। हर कहीं सेल्फी न लें। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि 18 मील के समीप पिकनिक स्पॉट में बच्चे के ब्यास नदी में बहने की सूचना पुलिस को मिली है। पुलिस नदी में बहे बच्चे की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सैलानियों से अपील करता है कि ब्यास नदी के किनारे न जाएं और उन जगह पर सेल्फी न लें, जहां थोड़ा सा भी खतरा हो।

सड़क हादसे में छह सैलानी जख्मी

पर्यटक नगरी मनाली में पहुंच रहे पर्यटक आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। इस दौरान गुरुवार को पतलीकूहल के पास सैलानियों से भरी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में छह पर्यटक घायल हुए हैं। घायलों को पतलीकूहल पीएचसी लाया गया, लेकिन गंभीर घायल तीन पर्यटकों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App