सैंज में जिंदा जला ग्रामीण

By: Jun 27th, 2019 12:15 am

 घर में आधी रात को लगी आग की चपेट में आया

सैंज —जिला के बंजार उपमंडल की सैंज घाटी में आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।  बताया जा रहा है कि वह राम को घर में अकेला था, इसलिए उसे संभलने का भी मौका नहीं मिला  और वह आग की चपेट में आ गया । मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को सैंज घाटी की कनौण पंचायत के क्लीउणी गांव में 55 वर्षीय लग्न चंद रात को अपनी दोघरी में रहने गया था और रात को अचानक आग लगने से लग्न चंद पूरी तरह जल गया। इस संबंध में कनौण पंचायत प्रधान किरणा देवी ने बताया कि सुबह होने पर जब खेतों के बीच में बने अकेले घर से धुआं निकलता देखा गया तो ग्रामीण वहां पहुंचे, लेकिन तब तक मकान के साथ-साथ लग्न चंद भी पूरी तरह जल चुका था, जबकि सैंज के एसएचओ एनएस कटोच ने बताया कि व्यक्ति का शरीर लगभग 92 प्रतिशत आग में जल चुका है और शरीर के बचे हुए हिस्से को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। लग्नचंद की इस दर्दनाक मौत से इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App