सैनिक स्कूल सुजानपुर बेस्ट

By: Jun 9th, 2019 12:01 am

सभी राज्यों को पछाड़ अपने नाम की कल्चरल एक्टिविटी ट्राफी

सुजानपुर – शिक्षा क्षेत्र के बाद अब सैनिक स्कूल सुजानपुर ने कल्चरल एक्टिविटी में देश के सभी सैनिक स्कूल को पछाड़ दिया है। सैनिक स्कूल सुजानपुर ने स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एक्टिविटी ट्रॉफी अपने नाम की है। तीन जून से आठ जून तक आयोजित हुई ऑल इंडिया सैनिक स्कूल कल्चरल एंड स्पोर्ट्स एक्टिविटी प्रतियोगिता, जिसका आयोजन पंजाब के कपूरथला में हुआ, उसमें पांच जोन के सैनिक स्कूल के करीब 360 छात्रों ने भाग लिया। प्रत्येक सैनिक स्कूल से 72 छात्रों ने भाग लिया और अपने-अपने राज्य की विशेष प्रस्तुति दी।  सैनिक स्कूल सुजानपुर के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में 25 मिनट के भीतर तीन तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इसमें अपने प्रदेश की झलक दिखाते हुए छात्रों ने नाटी डाली और पूरे देश के सैनिक स्कूलों को पछाड़ते हुए पहाड़ी नाटी के दम पर कल्चरल एक्टिविटी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने गु्रप सांग, ए वतन ए वतन मेरे याद रहे तू, मैं जहां रहूं बस आबाद रहे तू गाने पर धमाकेदार प्रस्तुति दी। इसके बाद पंजाब राज्य का प्रसिद्ध डांस पंजाबी गिद्दा डालते हुए खूब धमाल मचाई। 25 मिनट के इस कार्यक्रम में सैनिक स्कूल सुजानपुर के छात्रों ने धमाकेदार प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया अन्य सैनिक स्कूलों में उत्तरांचल के घोड़ाखाल, हरियाणा के कुंजपुरा, जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और पंजाब के कपूरथला के छात्रों ने भाग लिया। करीब छह दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल सुजानपुर से सैनिक स्कूल सुजानपुर के उपप्राचार्य जसकरण सिंह परमार ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई। परिणाम घोषित होने पर सैनिक स्कूल सुजानपुर को कल्चरल एंड स्पोर्ट्स एक्टिविटी ट्राफी से नवाजा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App