सैमसंग के इंडिया रेडी एक्शन कैंपेन से जुड़े 16 करोड़ लोग

चंडीगढ़ -सैमसंग के ‘इंडिया रेडी एक्शन’ अभियान के जरिए चार सप्ताह लंबे सफल अभियान के बाद, जिसमें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर 16.18 करोड़ की भागीदारी देखी गई। प्रतिभागियों द्वारा भेजे गए वीडियो ने एक अलग भारत को दर्शाया। एक वास्तविक भारत, जिसे युवा पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हैं। इसने पिछले एक साल में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इंडिया रेडी गो सबसे ज्यादा जुड़ने वाला अभियान बना दिया। दिलचस्प बात यह है कि यह युवा पूरे भारत के गैर-मेट्रो शहरों से हैं, जिन्होंने अपने वीडियो के माध्यम से इस बदलाव-प्रदर्शन का नेतृत्व किया। अभियान के दौरान वीडियो देश के अलग-अलग क्षेत्रों जैसे गैंगटोक, सांगली, पौढ़ी, जोरहट, नवगढ़, केदारनाथ, मोरबी, भ्रूच और गंडेरबाल से प्राप्त हुईं। सैमसंग इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, रणजीवजीत सिंह ने कहा, ‘सैमसंग में हम अपनी इस समझ पर गर्व करते हैं कि भारतीय युवा क्या चाहते हैं। युवाओं को अपनी वीडियो बनाने की क्षमता के माध्यम से वास्तविक भारत को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया है। उन्होंने कहा, मिलेनियल्स ‘ऐरा ऑफ लाइव’ में जी रहे हैं और इस अभियान ने यह स्थापित किया है कि खुद को व्यक्त करने के लिए वीडियो तेज़ी से उनका पसंदीदा माध्यम बन रहा है।