सैमसंग गैलेक्सी टैब एस5ई-ए10.1 लांच

By: Jun 26th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ -सैमसंग    इंडिया ने गैलेक्सी टैब एस5ई और गैलेक्सी टैब ए10.1 को लांच कर दिया है। ट्रेंडी युवाओं की जरूरतों और क्विक एक्सेस प्रोडक्टिविटी एवं कंटेंट बिंगिंग द्वारा संचालित मोबिलिटी में यूजर्स के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए नए लांच किए गए गैलेक्सी टैब एस5ई और गैलेक्सी टैब ए10.1 का लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन के साथ बेजोड़ यूजर्स अनुभव प्रदान करना है। सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर मोबाइल बिजनेस आदित्य बब्बर ने कहा कि हमारे नए टैबलेट्स सैमसंग के दर्शन ‘करो वह जो आप नहीं कर सकते’ को प्रदर्शित करते हैं। गैलेक्सी टैब एस5ई डीईएक्स के साथ एक पीसी जैसा वातावरण प्रदान करता है। यह एक ही डिजाइन में वर्कस्टेशन और टैबलेट की भूमिका निभाता है। यह वास्तव में एक चमत्कारिक डिजाइन है। बेहद पतला, 5.5एमएम स्लीक मेटल बॉडी और केवल 400 ग्राम वजन के साथ गैलेक्सी टैब एस5ई एक अल्ट्रा पोर्टेबल है, जिसे आप आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं और आप जहां और जैसे चाहें इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 14.5 घंटे तक चलने वाली बैटरी लाइफ के साथ टैब एस5ई लंबी अवधि के प्रदर्शन के लिए समायोजित है, जो आपको लंबे समय तक ब्राउज, स्ट्रीम और खेलने की स्वतंत्रता प्रदान करता है। गैलेक्सी टैब ए10.1 को किफायती दाम पर प्रीमियम मल्टीमीडिया अनुभव के लिए तैयार किया गया है। यह यूजर्स को अपनी बड़ी स्क्रीन और शक्तिशाली हार्डवेयर के साथ बेजोड़ यूजर अनुभव प्रदान करता है। गैलेक्सी टैब ए10.1 मेटल यूनीबॉडी डिजाइन के साथ आता है, जो विस्तारित मजबूती के साथ एक स्टाइलिश लुक प्रदान करता है।  गैलेक्सी टैब एस5ई के वाईफाई ओनली वेरिएंट की कीमत 35999 रुपए है, जबकि वाईफाई एलटीई वेरिएंट की कीमत 39999 रुपए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App