सोना तीन महीने के उच्चतम स्तर पर, चाँदी 500 रुपये टूटी

By: Jun 10th, 2019 3:07 pm

gold के लिए इमेज परिणामवैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट के बीच स्थानीय जेवराती माँग उतरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपये चमककर तीन महीने से अधिक के उच्चतम स्तर 33,730 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया जबकि चाँदी 500 रुपये लुढ़ककर 37,850 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। अमेरिका और मेक्सिको के बीच व्यापार युद्ध के समाधान को लेकर समझौते की संभावना बनने से विदेशों में सोना हाजिर 14.12 डॉलर टूटकर 1,326.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 15.40 डॉलर की गिरावट में 1,330.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पिछले सप्ताह 14 महीने के उच्चतम स्तर को छूने वाले सोने की चमक अमेरिका और मेक्सिको के बीच व्यापार युद्ध को लेकर जारी वार्ता के कारण फीकी पड़ी है। व्यापार युद्ध का तनाव कम होने से सुरक्षित निवेश के रूप में पीली धातु का आकर्षण कमजोर पड़ा है और इसकी कीमतों में गिरावट आयी है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चाँदी हाजिर भी 0.23 डॉलर टूटकर 14.74 डॉलर प्रति औंस रह गयी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App