सोना 100 रुपये टूटा, चांदी नरम

वैश्विक स्तर पर कीमतों धातुओं में रही गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपये टूटकर 33,620 रुपये प्रति दस ग्राम पर तथा चाँदी 10 रुपये उतरकर 38,090 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर शुक्रवार को 7.90 डॉलर टूटकर 1,333 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 02. प्रतिशत गिरकर 1,343.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ने के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस सप्ताह ब्याज दरों में बढोतरी करने से संकेत से डॉलर में आयी तेजी के कारण कीमती धातुओं पर दबाव बना है। इसके साथ ही पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव से तेल की कीमतों में उछाल से भी निवेशकों ने तेल का रूख किया है जिसके कारण सोने चांदी में गिरावट हुयी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.2 प्रतिशत गिरकर 14.84 डॉलर प्रति औंस पर रही।