सोना 70 रुपये फिसला, चांदी चमकी

By: Jun 8th, 2019 12:08 am

Image result for silver and goldनई दिल्ली – स्थानीय जेवराती माँग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 70 रुपये टूटकर 33,420 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया जबकि चाँदी 100 रुपये चमककर तीन सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। सोना हाजिर 0.65 डॉलर की बढ़त में 1,335.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। हालाँकि, अगस्त का अमेरिकी सोना 2.80 डॉलर लुढ़ककर 1,339.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती के संकेत मिलने से पीली धातु मजबूत हुई है। ब्याज दरों में कटौती होने से पूँजी बाजार में निवेशकों के लिए आकर्षण घटेगा और वे सोने का रुख करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चाँदी हाजिर भी आज 0.05 डॉलर मजबूत होकर 14.93 डॉलर प्रति औंस पर रही। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App