सोने-चाँदी में लौटी तेजी

 

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में चमक लौटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 200 रुपये चढ़कर 33,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 330 रुपये की छलाँग लगाकर 37,890 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एक सप्ताह के निचले स्तर को छूने वाला सोना हाजिर आज 9.45 डॉलर की मजबूती के साथ 1,336.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी नौ डॉलर की बढ़त में 1,340.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध गहराने से सोने में तेजी लौटी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीनी वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क के फैसले का बचाव करने के बाद तनाव बढ़ा है। इससे सुरक्षित निवेश मानी जानी वाली पीली धातु में निवेशकों ने ज्यादा पैसा लगाया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.08 डॉलर चढ़कर 14.80 डॉलर प्रति औंस पर रही।