सोलन अस्पताल में डाक्टरों ने दो घंटे नहीं किया काम

सोलन –क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में दूसरे दिन भी चिकित्सकों द्वारा प्रदेशव्यापी पेन डाउन स्ट्राइक का समर्थन किया गया। इस दौरान सभी डाक्टर ने दो घंटे तक कार्य नहीं किया और काले बिल्ले लगा विरोध किया। अस्पताल में दो घंटे तक चली पेन डाउन स्ट्राइक को लेकर खासी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि अस्पताल के एमरजेंसी और वार्डों में मरीजों को इस हड़ताल से किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई है। इन दोनों ही जगह डाक्टरों ने मरीजों की हालत को जांचा है। जानकारी के अनुसार डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित  क्षेत्रीय अस्पताल में दूसरे दिन भी पेन डाउन स्ट्राइक लगभग 9ः30 बजे शुरू हुई और यह स्ट्राइक लगभग दो घंटे तक चली।  इस दौरान सभी ओपीडी के बाहर मरीजों की कतारें लग गई और दो घंटे तक मरीजों को डाक्टर न मिलने के कारण परेशानी हुई और कई मरीजों को बिना इलाज के ही घर वापिस लौटना पड़ा है।  हालांकि दो घंटे बाद पेन डाउन स्ट्राइक खत्म होने के बाद चिकित्सकों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांचा है। अस्पताल में अधिक भीड़ को देखते हुए कई चिकित्सकों द्वारा दोपहर भोजन की ब्रेक नहीं ली।