सोलन अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा राम भरोसे

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

सोलन—क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में इन दिनों मरीजों की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। इसके चलते अस्पताल प्रशासन द्वारा किए जाने वाले सुरक्षा के दावे खोखले साबित हो रहे है। बीते दिनों अस्पताल में कई चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है। इस बारे लोगों द्वारा शिकायतें भी सौंपी गई, लेकिन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। सोमवार को भी अस्पताल में एक व्यक्ति की जेब से पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है, हालांकि व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत अस्पताल प्रशासन को नहीं की है। गौरतलब हो कि जिला का सबसे बड़ा क्षेत्रीय अस्पताल वर्तमान में डाक्टरों की कमी व अन्य कई सुविधाओं से वंचित है। अस्पताल में कभी एक्स-रे मशीन खराब हो जाती है तो कभी लोगों को नीचे फर्श पर बैठ अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल में सोलन जिला ही नहीं बल्कि शिमला व सिरमौर जिला की कई पंचायतों के लोग अपना इलाज करवाने आते हैं। साथ ही अस्पताल में बुजुर्गों के लिए भी कोई पर्याप्त साधन नहीं है। अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक व बुजुर्ग लोगों को भी दवाई लेने के लिए लंबी कतार में लगना पड़ता है, लेकिन अब समस्या सीसीटीवी कैमरे के खराब होने की है। इसके चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे के खराब होने का कारण डीवीआर सिस्टम में शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। इस कारण अस्पताल परिसर में लगे कैमरे लगभग दो हफ्ते से बंद पड़े हैं। वहीं, अन्य घटनाओं पर नजर रखना बेहद मुश्किल होगा। बता दंे कि अस्पताल में 55 सीसीटीवी कैमरे अस्पताल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए थे, लेकिन इन दिनों यह सभी कैमरे ठप पड़े हंै। पिछले दिनों अस्पताल में चोरों ने गायनी वार्ड से एक महिला मरीज के पर्स पर हाथ साफ कर दिया था। इसकी सीसीटीवी की फुटेज डीवीआर सिस्टम खराब होने के कारण देखी नहीं गई। इससे कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा सकी। वहीं शुक्रवार को भी कथेड़ निवासी एक महिला के पर्स से एक हजार रुपए गायब होने का मामला आया था। यही नहीं सोमवार को भी एक व्यक्ति की जेब से पर्स गायब होने का मामला है, लेकिन इस पर व्यक्ति ने अस्पताल प्रशासन को कोई शिकायत नहीं सौंपी है। वहीं इस बारे में डा. महेश गुप्ता चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ने कहा कि बीते दिनों आसमानी बिजली के कारण डीवीआर सिस्टम खराब हो गया था। इस कारण सीसीटीवी कैमरे बन्द हो गए थे। कैमरों को जल्द ठीक करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस को अतिरिक्त जवानों की तैनाती करने के लिए कहा गया है।

अस्पताल में तीन प्रकार का डीवीआर सिस्टम

अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमरोंं को चलाने के लिए आठ चैनल डीवीआर, 16 चैनल डीवीआर और 32 चैनल का डीवीआर सिस्टम है, इन डीवीआर सिस्टमों के माध्यम से अस्पताल में लगे कैमरों को चलाया जाता है। हालांकि इनमें से एक आठ चैनल वाला डीवीआर सिस्टम ठीक तो हो गया, लेकिन उससे कैमरों को नहीं चलाया जा सकता है। इस कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों, तीमारदारों और उनके कीमती सामान की सुरक्षा न होना भी चिंता का विषय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App