सोलन के अभिनय-2019 में तीन नाटकों का मंचन

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

सोलन—फिलफोट फोरम द्वारा आयोजित अभिनय-2019 के पांचवंे दिन तीन नाटकों का मंचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी सोलन मधुसूदन ने की। उनके साथ व्यापार मंडल के प्रधान मुकेश गुप्ता, महासचिव मनोज गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहला नाटक घोड़े की नाल, इनफिनिटी थियेटर ग्रुप सोलन की ओर से प्रस्तुत किया गया। अंधविश्वास पर आधारित इस नाटक में अर्पित सिसांदिया, सुमित्रा, राहुल, शिल्पा व गौरव शर्मा ने मुख्य भूमिका अदा की। नाटक का निर्देशन विक्रम शर्मा द्वारा किया गया। दूसरा नाटक खिड़की, सरस कल्चरल सोसायटी सोलन द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें किसी भी लेखक की क्षमता, सोचने की सीमा व किरदारों की तलाश में किस किस दौर से गुजरना पड़ता है के बारे में दर्शाया गया। तीसरा नाटक मैं कौन हूं, कार्यक्रम के पहले सत्र में प्रस्तुत किया गया। इस नाटक में एक गरीब किसान को अपने अस्तित्व की कानूनी लड़ाई लड़ते हुए दर्शाया गया। कार्यक्रम के सायंकालीन सत्र में नर्तन-2019 के अंतर्गत 17 एकल नृत्य, जिसमें लोकनृत्य, सेमी क्लासिकल, भरत नाट्यम, कथक, ओडिशी नृत्य दर्शाए गए। जबकि समूह नृत्यों में फोक,  खेंपा आदिवासी नृत्य, कर्मा नृत्य शैली के नौ नृत्य प्रस्तुत किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App