सोलन में एनएच से खदेड़े फल-सब्जी बेचने वाले

कालका—शिमला नेशनल हाई-वे के किनारे फल सब्जियां बेचने वालों पर कृषि उपज एवं मंडी समिति ने शिकंजा कस दिया है। समिति की एक टीम ने सोलन से वाकनाघाट तक कार्रवाई करते हुए ऐसे कारोबारियों को खदेड़ दिया। साथ ही 28 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला। मंडी समिति की इस कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है मंडी समिति को काफी समय से एनएच किनारे अवैध रूप से फल सब्जियों के कारोबार की सूचना मिल रही थी। इस पर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। मंडी समिति के सचिव प्रकाश कश्यप ने कहा कि एनएच किनारे चल रहे इस ऐसे अवैध कारोबार से सरकार के राजस्व को चूना लग रहा है।