सोलहसिंगीधार में ठेका हरगिज मंजूर नहीं

बंगाणा—उपमंडल बंगाणा के तहत सोलहसिंगीधार गांव में ठेका खुलने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं। सरोह के ग्रामीणों का कहना है कि रतना देवी, ब्यासां देवी, सुमना देवी, रोशनी देवी, सूंकी, शकुंतला,शीला देवी, प्रोमिला देवी, सुनीता देवी, सोमा देवी, सुरेश कुमारी, बलदेव सिंह, पूनम, जीतो देवी, कौशल्या देवी, शीला देवी, चेतन राम, सुनीता देवी, बलि राम, रविंद्र बन्याल, मेहर सिंह व संतोष कुमार समेत कइयों का कहना है कि जहां पर ठेका खोला जा रहा है, वहां समीप स्कूल भी है। इसके चलते विद्यार्थियों पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। महिला शक्ति का कहना है कि गांव के नजदीक ठेका खुलने से घर का माहौल भी बिगड़ेगा और असामाजिक घटनाएं घटित होने के भी आसार रहेंगे। महिला शक्ति का कहना है कि ठेके न खुलने के संबंध में एसडीएम बंगाणा से भी मांग की गई है। एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में गहनता से छानबीन की जाएगी। वहीं, पंचायत प्रधान सुनीता खरयाल ने कहा कि ठेका खोलने के संबंध में एनओसी तो दी गई है, लेकिन स्थान चिन्हित नहीं किया गया है। स्कूल, मंदिर और गांव के पास ठेका खुलना सही नहीं है। अगर ऐसा होता है तो एनओसी रद्द भी कर दी जाएगी।