सौर पंचायत को मिला प्रथम पुरस्कार

By: Jun 2nd, 2019 12:10 am

नालागढ़—विकास खंड नालागढ़ की 35 पंचायतों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बीडीसी सभागार नालागढ़ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजकुमार ने की। बैठक में जहां पंचायत प्रतिनिधियों को विकास काम पूरे करने के निर्देश दिए गए, वहीं मनरेगा के तहत वित्त वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पंचायतों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन पंचायतों को प्रशस्ति पत्र एवं कम्प्यूटर देकर नवाजा गया, जिसमें सौर पंचायत को प्रथम, क्यार कनैता पंचायत को द्वितीय व नंड पंचायत को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बैठक में एसईबीपीओ संजीव पुरी, एलएसईओ निर्मला रनोट, उपनिरीक्षक रवि कुमार, कमलेश कुमारी, कनिष्ठ अभियंता निरंजन सिंह, अमित गुप्ता, प्रधान कमला देवी, लक्ष्मी शर्मा, गुरदेव सिंह, रामआसरा, सचिव सीताराम, राम लाल के अलावा पंचायतों के प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे। बीडीओ राजकुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, विधायक, सांसद निधि, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना एवं विकास योजनाओं की पंचायत बार समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि पूर्ण कार्यों के पूर्णतया प्रमाण पत्र लिए गए और प्रगतिशील कार्यों को शीघ्र पूरा करने व नव स्वीकृत कार्यों को शीघ्र आरंभ करने के आदेश दिए गए। विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई और शीघ्र लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत 260 प्रकार के सामाजिक एवं व्यक्तिगत कार्य करवाए जा सकते हैं और सभी पंचायतें मनरेगा के तहत पानी से संबंधित व पौधारोपण संबंधी कार्यों को प्राथमिकता दें और पूरक कार्य योजना तैयार करके प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जो विकास में और गरीबी उन्मूलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसलिए इसके क्रियान्वयन में कोई कोर कसर पंचायत जनप्रतिनिधि न छोडं़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App