स्कूली छात्रों को वर्दी के साथ फ्री बैग इसी साल

By: Jun 20th, 2019 12:18 am

शिमला – हिमाचल के सरकारी स्कूलों में छात्रों को वर्दी के साथ फ्री बैग भी अब जल्द मिलेंगे। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ‘अटल स्कूल वर्दी योजना’ के अंतर्गत कक्षा एक, तीन, छह और नौ के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित करने के लिए इसकी खरीद एवं आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सरकारी स्कूलों से पासआउट हो चुके जमा दो के छात्रों को स्मार्ट वर्दी न देने का फैसला भी कैबिनेट की बैठक में लिया गया। वहीं साढ़े आठ लाख छात्रों को फ्री वर्दी भी जल्द आबंटित करने के फैसले पर मुहर लगाई गई। बता दें कि वर्दी को लेकर दिल्ली गई सैंपल की अंतिम रिपोर्ट भी बुधवार को पास होकर विभाग के पास पहुंच गई है। ऐसे में कक्षा एक से जमा दो तक के छात्रों को मिलने वाली स्मार्ट वर्दी के आबंटन को लेकर जो भी अड़चनें थी, वे दूर हो गई हैं। शिक्षा विभाग ने भी बुधवार को अधिसूचना जारी कर जल्द वर्दी आबंटन करने के आदेश ब्लॉक अधिकारियों को दे दिए हैं। ऐसे में सरकारी स्कूलों में लंबे समय से स्मार्ट वर्दी का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह राहत भरी खबर है। बता दें कि सरकारी स्कूलों के लगभग आठ लाख छात्रों को अटल वर्दी योजना का फायदा मिलेगा। लगभग डेढ़ साल बाद मिलने वाली स्मार्ट वर्दी के लिए छात्रों को दो सेट वर्दी के दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार 80 हजार सेट सरकार ने प्रदेश के 128 कलेक्शन सेंटरों में पहले से ही पहुंचा दिए थे। बताया जा रहा है कि वर्दी का कपड़ा एक्स्ट्रा स्कूलों तक पहुंचा दिया गया है। प्रदेश की जयराम सरकार के कार्यकाल में पहली बार सरकारी स्कूलों में बच्चों को यूनिफॉर्म देने की प्रक्रिया शुरू हुई है। करीब डेढ़ साल बाद वर्दी आबंटन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू होगी। इससे पहले कभी टेंडर प्रक्रिया में देरी, बाद में टेंडर रद्द और फिर शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ती निगम के बीच दरार के चलते स्कूली छात्रों को यूनिफार्म नहीं मिली।

बैग की टेंडर प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर लें

सरकार द्वारा 2,60,000 छात्रों को फ्री बैग देने का सपना भी अब जल्द पूरा होगा। कैबिनेट की बैठक स्कूल बैग की टेंडर प्रक्रिया को जल्द पूरे करने के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों के लगभग दो लाख छात्रों को इस सत्र से फ्री बैग की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि शिक्षा विभाग ने फ्री बैग को लेकर प्रोपोजल तैयार करने के साथ ही कक्षा वाइज छात्रों को रोचक रूप से बैग का डिजाइन बनाया है। खास बात यह है कि स्कूल बैग के तीन आकार के सैंपल तैयार किए गए हैं। इसमें पहली व तीसरी कक्षा को पहली कैटेगिरी में छठी कक्षा को दूसरी और नौवीं कक्षा को तीसरी कैटेगिरी में रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App