स्कूलों की कमियां दूर करने के दिए निर्देश

नाहन –नाहन स्थित डाइट में मंगलवार को मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर विपिन कुमार ने की। इस अवसर पर जिला सिरमौर केे सभी प्रारंभिक शिक्षा खंड अधिकारियों के अलावा बीआरसी व डाटा एंट्री आपरेटर ने भी भाग लिया। बैठक केे दौरान जिला के विभिन्न विद्यालयों में पाई गई कमियों की समीक्षा की गई तथा उनको दूर करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए। समीक्षा बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान मुरली मनोहर गुप्ता ने बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रकार के विषयों व मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस समीक्षा बैठक के दौरान एमआईएस इंचार्ज संजीव सोलंकी ने विभिन्न प्रकार के डाटा से संबंधित जानकारी दी, जिसके अंतर्गत जिला के सभी उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को 25 जून तक ऑनलाइन यूडीआईएसई का डाटा भेजना अनिवार्य होगा। मुरली मनोहर गुप्ता ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान जिला के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय भी यह सूचना 25 जून तक ऑफलाइन भेजेंगे। बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के समन्वयक राकेश शर्मा ने नए सत्र में एसएमसी के प्रशिक्षण बारे में चर्चा की। समीक्षा बैठक के दौरान मॉनिटरिंग कॉ-आर्डिनेटर डा. आईडी राही ने मासिक ट्रेकर के माध्यम से जिला के विभिन्न विद्यालयों में पाई जाने वाली कर्मियों की समीक्षा की तथा इन कर्मियों को दूर करने पर चर्चा की।