स्कूलों में ‘टिम-टिम तारे’ पर छात्रों को ज्ञान

By: Jun 14th, 2019 12:01 am

कुल्लू  – राज्य में प्रदेश सरकार व अपराजिता फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में स्कूली छात्रों के जीवन कौशल को बढ़ावा देने के लिए ‘टिम टिम तारे’ नामक प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इसके लिए हिमाचल के सभी जिलों में टीमों का गठन किया गया है, जिसके तहत गुरुवार को  प्रदेश में प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई। ‘टिम टिम तारे’ प्रोजेक्ट के राज्य प्रबंधक रूनम कौशिक ने बताया कि प्रोजेक्ट के दौरान बैग फ्री डे के दिन स्कूली छात्रों के कौशल विकास के लिए 120 अध्यायों की डीवीडी तैयार की गई हैं। इसमें आईसीटी के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च विद्यालय बड़ाग्रां बिहाल जिला कुल्लू में टिम टिम तारे प्रोजेक्ट की भी विस्तार से बच्चों को जानकारी दी गई। इस दौरान टीम प्रतिनिधि बीजू व विकास मौजूद रहे। वही, दूसरी ओर मंडी जिला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुदर’ मंडी में रूनम कौशिक, योगेश कुमार हंसराज व मुकेश मेहरा मौजूद रहे। कांगड़ा में राजकीय वरिष्ठ विद्यालय बारिकलन में मिनांकल, चंबा में राजकीय वरिष्ठ विद्यालय समोटे व परछोड़ में टीम सूरज व बॉबी, हमीरपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीर बगेहरा में अंकिता, सोलन से रोहित चंदेल ने बाहा स्कूल, बिलासपुर में विकाल शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं में व सिरमौर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरुवाला में सुमित्रा ने जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App