स्कूलों से शुरू होगा नशा मुक्त अभियान

By: Jun 7th, 2019 12:05 am

बंगाणा—नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पुलिस विभाग व नशा निवारण समिति द्वारा स्कूली स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उक्त निर्णय डीएसपी हैडक्वार्टर ऊना अशोक वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को नशा निवारण समिति बंगाणा की संपन्न हुई बैठक दौरान लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जमा दो स्कूलों से उक्त अभियान की शुरुआत की जाएगी, ताकि युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से बचाया जा सके। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि जांच में यह सामने आया है कि स्कूली स्तर से ही युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है। जिसके चलते स्कूली स्तर पर पुलिस विभाग व नशा निवारण समितियां सयुंक्त रूप से अभियान चलाकर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि नशा निवारण कमेटी के सदस्य, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाए व शैक्षणिक संस्थाआंे के प्रतिनिधियों का भी योगदान लिया जाएगा। नशे का जड़ से खात्मा करने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक किया जाएगा। वहीं नशे का अवैध धंधा करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई नशे का अवैध अवैध धंधा करता है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा और सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। बैठक में एएसआई प्रेम पाल, एएसआई रविपाल, पूर्व जिला परिषद केपी शर्मा, प्रधान विपिन पाधा, बिट्टू पाधा, प्रधान राजिंद्र मलांगड़, प्रधान कमलेश कुमारी, जान मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App