स्कूल सेनिटेशन रिवार्ड योजना को करें आवेदन

हमीरपुर—स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत स्वच्छता में सबसे अग्रणी रहने वाले प्राइमरी, मिडल, उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को नकद पुरस्कार की राशि से नवाजा जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत चल रही सरकार की स्कूल सेनिटेशन रिवार्ड योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के स्वच्छता क्षेत्र में विभिन्न सुधार व कार्य करने वाले स्कूल 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन फार्म संबंधित बीडीओ कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। ग्रामीण विकास विभाग शिक्षा विभाग के सौजन्य से भी स्कूलों को इस बारे सूचना भेजी जा रही है। बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्कूलों में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। इसके लिए सबसे स्वच्छ स्कूल को पुरस्कृत किया जाता है। स्कूलों का निरीक्षण करने के उपरांत जांच टीमें तय करती हैं कि सबसे स्वच्छ स्कूल कौन सा है। रैंकिग के आधार पर स्वच्छता के स्तर का आकलन किया जाता है। स्कूलों में सफाई व्यवस्था, बच्चों के रहन-सहन का प्रबंध और स्वच्छता संबंधी तमाम व्यवस्थाओं या क्रियाकलापों को करने वाला स्कूल जो सबसे स्वच्छ होने का इनाम पाने का खुद को हकदार समझता है, स्कूल स्वच्छता पुरस्कार को आवेदन कर सकता है। इसमें ब्लॉक स्तर पर अव्वल रहे स्कूल को 20 हजार और जिला स्तर पर अव्वल रहे स्कूल को 50 हजार रुपए इनाम मिलेगा। यह इनाम प्राइमरी, मिडल और हाई व सीनियर सेकेंडरी तीनों वर्गों के स्कूलों को मिलेंगे। यह जानकारी परियोजना अधिकारी डीआरडीए केएस कंवर और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के समन्वय अनिल पटियाल ने दी।