स्टार नाइट के उस्ताद बने काकू

धर्मशाला—प्रदेश में स्टार नाइट और लाइव शो करने में चंबा के युवा गायक काकू राम ठाकुर उस्ताद बने हुए हैं। काकू राम ठाकुर एक साल में पंचायत स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय मेलों व जागरण में 300 से 315 तक शो कर रहे हैं। वहीं अब अपने नए गीत भाभी चली पेकेया के फूकया तू से पूरे प्रदेश में छाए हुए हैं। कांगड़ा के लोक गीत ऊंची-ऊंची रीढि़या पत्थर जै चमके गीत को नए अंदाज में पेश करने पर लोग, युवा व युवतियां खूब पंसद कर रही हैं। फूकया तू गीत सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं टिक-टॉक में हज़ारों लोगों ने वीडियो बनाकर शेयर किए हैं, जिनमें मात्र एक सप्ताह में ही एक करोड़ से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।  प्रदेश के जिला चंबा के किड़ी पंचायत के देलहीं गांव के रहने वाले काकू राम ठाकुर के पिता लाल सिंह अपना व्यवसाय करते हैं, जबकि माता रुकमणि देवी गृहिणी हैं। काकू की आरंभिक पढ़ाई  चंबा व उदयपुर स्कूल से हुई। इस दौरान ही काकू ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर जिसमें ढोलक, बांसुरी और हारमोनियम में राष्ट्रीय स्तर तक स्कूल की प्रतियोगिता में भाग लिया। जमा दो की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया में डिप्लोमा किया। साथ ही गीत-संगीत के शोक के चलते वह छोटी आयु मात्र 19 वर्ष में ही मुबंई में चले गए। लंबे स्ट्रगल के दौरान गीत-संगीत और मॉडलिंग के भी टिप्स लिए। इसके बाद दिल्ली में पहुंचकर बालीवुड के प्रसिद्ध गायक शंकर शाहनी के साथ भजन एलबम महारानी की। जिसमें उन्होंने शंकर शाहनी के साथ ड्यूट गीत गाए, जो कि लोगों ने काफी पंसद किए। जिसके बाद उन्हें चंबा सहित हिमाचल के विभिन्न जागरण में कार्यक्रम मिलने शुरू हो गए। इसके बाद उनका लाइव शो का सिललिसा प्रदेश भर में चलने शुरू हो गया। आज के दौर में काकू राम ठाकुर प्रदेश के हर पंचायत स्तर से  लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के चंबा मिंजर, कुल्लू दशहरा और मंडी शिवरात्रि तक के हर क्षेत्र में लाइव शो करते हैं। उधर, हिमाचली गायक काकू राम ठाकुर ने ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ विशेष बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को नए गीत भाभी चली पेकेया को खूब प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया में गीत वायरल हो रहा है, जिससे हिमाचली गीत नई बुलंदियों को छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में लोग लगातार उन्हें कार्यक्रमों, मेलों और जागरण में भुला रहे हैं, जिसका उन्होंने आभार जताया है।