स्टेट कराटे चैंपियनशिप में छाए दि स्कॉलर्स होम के खिलाड़ी

पांवटा साहिब —दि स्कॉलर्स होम स्कूल के कराटिस्ट ने प्रदेश मंे अपनी काबिलीयत का लोहा मनवाया है। स्कूल के बच्चों ने पिछले दिनों बैजनाथ में संपन्न हुई हिमाचल प्रदेश सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप मंे नौ मेडल अपने नाम किए हैं। कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप मंे सिरमौर जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए स्कॉलर्स होम स्कूल पांवटा के कराटिस्टों ने एक गोल्ड सहित चार सिल्वर और चार ब्रांज मेडल जीते हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजु अरोड़ा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में स्कूल की मनदीप कौर ने कुमिते मंे एक गोल्ड सहित काता में एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसी प्रकार काता में रौनक तोमर, साची शर्मा, सिमरप्रीत कौर ने एक-एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया। शौर्य राघव और भाव्या राय बतरा ने ब्रांज मेडल जीता। रूपिंद्र कौर ने कुमिते मंे सिल्वर और काता मंे ब्रांज मेडल अपने नाम किया। इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग और गुरमीत कौर नारंग ने खुशी प्रकट करते हुए विद्यार्थियों और कराटे कोच ज्ञान चौहान को बधाई दी है।