स्मार्ट सिटी की डंपिंग साइट में भड़की आग

By: Jun 11th, 2019 12:10 am

धर्मशाला—स्मार्ट सिटी धर्मशाला की हवाओं में कार्बन मोनोआक्साइड का जहरीला धुआं घुल  रहा गया है, जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश-विदेश से ठंडी हवाओं की चाह में आने वाले पर्यटकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। नगर गिनम धर्मशाला की डंपिंग साइट में कूड़े-कचरे के ढेर में भयानक आग भड़क गई है। आग ने कुछ ही समय में इतना खतरनाक रूप इख्तियार कर लिया है कि समस्त आवोहवा को प्रदूषित कर दिया। इसके बाद दो बजे दमकल विभाग को सूचना मिलने पर कर्मचारियों ने आग बुझाने को मोर्चा संभाला। लेकिन देर रात तक भी एक दर्जन से भी अधिक दमकल गाडि़यांे से पानी गिराने के बावजूद कई घंटों बाद भी लपटों पर कंट्रोल नहीं पाया गया। दमकल विभाग के अधिकारी स्वरूप कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ सात घंटे तक लगातार कड़ी मशक्कत करते रहे, लेकिन आग पर काबू ही नहीं पाया जा सका।  नगर निगम धर्मशाला की डंपिंग साइट सुधेड़ में भी आग लग गई है। डंपिंग साइट में कूड़ा संयंत्र पिछले एक दशक से खराब ही पड़ा हुआ, जिसे अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है।  अब कूड़े-कचरे में भड़की आग के कारण प्रदूषित  धुआं हवाओं में जहर घोल रहा है। इससे धर्मशाला के कोतवाली बाजार सहित मकलोडगंज तक की हवा प्रदूषित हो गई है। 

कचहरी चौक में बिजनेस कांप्लैक्स में शार्ट सर्किट से जला मीटर

जिला मुख्यालय धर्मशाला के कचहरी चौक में बिजनेस कांप्लैक्स भवन की धरातल मंजिल पर बिजली का शार्ट सर्किंट होने से बिजली के जंक्शन जहां पर तीन-चार मीटर लगे हुए थे में से एक मीटर में अचानक आग लग गई। इससे बिजली का एक मीटर पूरी तरह जलकर राख हो गया है एवं बिजली की केवल भी नष्ट हो गई है। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने मौके पर आकर बिजली के सर्किट को काट दिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बचाव हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App