स्मार्ट सिटी के हर घर को दो-दो डस्टबिन

By: Jun 4th, 2019 12:05 am

धर्मशाला   —स्वच्छता को लेकर नगर निगम धर्मशाला ने एक और मुहिम शुरू करने का सराहनीय प्रयास किया है। जून अंत या जुलाई तक नगर निगम धर्मशाला के हर परिवार को दो-दो छोटे डस्टबिन मुहैया करवाए जाएंगे। इनमें से एक गीले कचरे के लिए और दूसरा सूखे कचरे के लिए होगा। इसके अलावा न सुधरने वालों पर भी शिकंजा कसने से अब निगम पीछे नहीं रहेगा। ऐसे लोगों के लिए नगर निगम उन स्थानों को सीसीटीवी कैमरा से लैस करेगा, जहां लोग मनमानी कर कूड़ा गिरा जाते हैं। इसके बाद कैमरे में आने वाले लोगों पर पांच सौ से एक हजार रुपए तक जुर्माना भी किया जाएगा, जिससे स्मार्ट सिटी को स्मार्ट बनाया जा सके।  नगर निगम के महापौर दवेंद्र जग्गी ने बताया कि सफाई की समस्या धर्मशाला में बड़ी चुनौती थी, लेकिन इससे पार पाने के लिए अब निगम ने हर घर को दो-दो डस्टबिन देने का निर्णय लिया है। इससे निगम घरों के कूड़े को वहीं से उठाकर इस प्रमुख समस्या का समाधान करेगा। निगम ने हर घर से कूड़ा उठाने की मुहिम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए सभी 17 वार्डों के लिए योजना कर ली है। इसे सिरे चढ़ाने व डोर-टू-डोर कलेक्शन पर फोक्स किया जाएगा। निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी ने सभी शहरवासियों से यह भी आह्वान किया है कि इस मुहिम में वह निगम के साथ जुड़े और किसी भी ऐसे स्थान पर कूड़ा न गिराया जाए जहां निगम का अधिकृत कूड़ादान नहीं बना है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर अब सीसीटीवी कैमरा लग रहे हंै। कैमरे की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित व्यक्ति का चालान कटेगा और सीधे उनके घर पहुंच जाएगा। किसी को अव्यवस्था फैलाने के कारण जुर्माना न भरना पडे़ इसलिए स्वयं ही नई पहल करते हुए कार्य करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App