स्मिथ-वार्नर पर हूटिंग न करें फैंस

By: Jun 1st, 2019 12:05 am

आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लेंगर की प्रशंसकों से अपील

लंदन -आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लेंगर ने क्रिकेट प्रशंसकों से आस्ट्रेलिया के विवादास्पद खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की आईसीसी विश्वकप के दौरान हूटिंग न करने की अपील की है। लेंगर ने कहा कि स्मिथ और वार्नर भी इनसान हैं और उनसे गलती हुई थी, जिसकी उन्होंने बहुत बड़ी कीमत अदा की है, इसलिए अब आप लोग उन पर टिप्पणी करना बंद कर दें। उल्लेखनीय है कि अभ्यास मैच के दौरान दोनों खिलाडि़यों पर मैच देखने आए कुछ दर्शकों ने अशोभनीय टिप्पणियां की थीं।

डेविड वार्नर की फिटनेस से आस्ट्रेलिया चिंतित

मेलबोर्न। आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर के कूल्हे की चोट ने टीम को उसके विश्वकप के पहले मैच से पूर्व चिंतित कर दिया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा, वार्नर विश्वकप में आस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने के लिए बेकरार हैं, लेकिन अफगानिस्तान के साथ मुकाबले से पहले उनकी खराब फिटनेस के कारण यह जरूरी है कि मेडिकल स्टॉफ इसके लिए मंजूरी दे। ब्रिस्टल में शनिवार को अभ्यास मैच के दौरान वार्नर के कूल्हे में चोट आ गई थी। टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने कहा कि यदि वार्नर फिट रहते हैं तो वह पारी की शुरुआत करेंगे और उस स्थिति में तीसरे नंबर के लिए मुकाबला शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा के बीच रहेगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App