स्वच्छता रैंकिंग सुधारने की तैयारी

चंडीगढ़ नगर निगम बेहतर उपलब्धि पाने को जुटा, होटल-एंड रेस्ट्रां एसोसिएशन से की जा रहीं बैठकें

चंडीगढ़ -चंडीगढ़ नगर निगम ने वर्ष 2020 में स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। ज्ञात रहे कि इस बार इस सर्वेक्षण में चंडीगढ़ को 20वां स्थान मिला था। इस संबंध में आरडब्ल्यूए, एमडब्ल्यूए, होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन, अस्पताल  और शिक्षा विभाग की बैठक निगम भवन में बुलाई गई। निगमायुक्त केके यादव ने बैठक की अध्यक्षता में की। इस  बैठक में आयुक्त ने कहा कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 लीग का  तिमाही आधार पर संचालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण भारत की स्वच्छता की स्थिति का एक महत्त्वपूर्ण पैमाना है। आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ होटल, स्कूल, अस्पताल, आरडब्ल्यू/ मोहल्ला और बाजार संघों की रैंकिंग के संचालन और सीएसआर के माध्यम से आरडब्ल्यू / एनजीओ आयुक्त ने कहा कि सभी प्रमुख हितधारकों को चरणबद्ध तरीके से  स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने कहा कि एमडब्ल्यूए और आरडब्ल्यूए को स्रोत स्तर से उत्पन्न कचरे के पृथक्करण के लिए कुछ क्षेत्र निगम को देने चाहिए, ताकि इन क्षेत्रों को मॉडल आधार के रूप में चुना जा सके। उन्होंने कहा कि पहला क्वार्टर जून अंत तक पूरा हो जाएगा, दूसरा सितंबर में और तीसरा दिसंबर 2019 में। आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता की स्टार रैंकिंग सभी क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें स्वच्छ होटल, स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ बाजार, स्वच्छ क्षेत्र आदि शामिल हैं। इस बैठक में निगम के अतिरिक्त आयुक्त एसके जैन, पार्षद चरणजीत सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस कांबोज, एफओएसडब्ल्यूएसी के अध्यक्ष  बलजिंद्र सिंह बिट्टू,  होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन, अस्पताल और  यूटी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।