स्वयंसेवियों ने रोपी हरियाली

नेरचौक—अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक मेंे यूनिवर्सिटी की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। शिविर के समापन समारोह मे अभिलाषी शिक्षा समिति की वाइस चेयरपसर्न डा. प्रोमिला अभिलाषी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक सोनी ने बताया कि शिविर मंे 61 स्वंयसेवियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान विश्वविद्यालय परिसर मंे हर्बल वाटिका और एनएसएस वाटिका में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। शिविर के दौरान स्थानीय नौग्रांव गांव और गांव की दो बावडि़यों की साफ सफाई की गई। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान टाईम मैनेजमेंट, स्वच्छ भारत अभियान, आध्यात्मिक शिक्षा और सामाजिक दायित्व जैसे विषयों पर डा. शालिनी जम्वाल, बनिका, डा. ज्योति सांेधी, ब्रह्मा कुमारी, नीलम वर्मा, डा. जितेंद्र कौर, अंकिता चौधरी और मंयक शर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। समापन समारोह मे एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के डीन डा. मसंद और फार्मेसी डिपार्टमेंट के डीन डा. अमित चौैधरी आदि भी मौजूद थे।