स्वास्थ्य निदेशक खंगालेंगे दवा सप्लाई का सच

By: Jun 26th, 2019 12:02 am

सरकार ने ब्लैकलिस्ट कंपनियों की जांच का सौंपा जिम्मा, जल्द मांगी रिपोर्ट

शिमला —ब्लैकलिस्ट दवा कंपनियों की ओर से प्रदेश में दवा सप्लाई पर सरकार ने जांच स्वास्थ्य निदेशक को सौंपी है। स्वास्थ्य निदेशक को इस मसले पर जल्द जांच रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपने के निर्देश जारी किए गए हैं। जांच के दौरान उन सभी कंपनियों की मेडिसिन सप्लाई खंगाली जाएगी, जिसकी दवाएं प्रदेश के सभी अस्पतालों में पहुंच रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने साफ किया है कि इस केस में दोषी पाए जाने पर आपराधिक मामला दर्ज करने में देरी नहीं की जाएगी। इसमें 420 का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही उन कं पनियों का ब्यौरा मांगा गया है, जिनकी दवा सप्लाई प्रदेश में की जा रही है और जो भारत सरकार की ब्लैक लिस्ट में है। गौर हो कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने यह मामला उठाया था। जिस पर सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए दवा सप्लाई के रिकार्ड को खंगालने के निर्देश जारी किए हैं। सामने यह आया है कि भारत सरकार ने जिस दवा कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया था, उसी दवा की सप्लाई प्रदेश के अस्पतालों में हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की खरीददारी में यह चौंकाने वाला सच सामने आया है। यह चैक किया जाएगा कि कंपनियों द्वारा कोई झूठा शपथपत्र तो दायर नहीं किया गया। यदि यह झूठा पाया गया तो आपराधिक मामला दर्ज  हो सकता है।

इन बिंदुआें के तहत होगी जांच

केंद्र की ओर से पत्र संख्या नंबर बीपीपीआई/ड्रग/ 056/2018 के तहत 3/10/2018 को ये आदेश सभी प्रदेशों को जारी किए गए थे कि विशेष दवा कंपनी की सप्लाई कोई भी प्रदेश न करें। उधर, हिमाचल में यह पाया गया कि इसी ब्लैकलिस्ट दवा कंपनी की दवाएं प्रदेश के अस्पतालों में खरीदी गई हैं। फिलहाल अब सभी कंपनियों के रिकार्ड को देखते हुए यह खंगाला जाने वाला है कि कहीं प्रदेश में जिन अन्य कंपनियों की जो सप्लाई  हो रही है, उनमें भी क ोई कंपनी ब्लैकलिस्ट तो नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App