हड़ताल खत्म, काम पर लौटे मजदूर

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में एनआईटी वर्कर्ज यूनियन संबंधित सीटू द्वारा कंपनी द्वारा तीन मजदूरों को मोहाली स्थानांतरित करने के विरोध में चार दिन से चली हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई। रविवार को इंप्रेशन कंपनी के ब्रांच मुखिया जितेंद्र सिंह और सीटू राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर, नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मनकोटिया, यूनियन के अध्यक्ष पवन कुमार, सचिव पूनम सिंह सहित यूनियन के कर्मचारियों से रात नौ बजे को वार्ता की। कंपनी ने आश्वासन दिया कि उन्होंने तीन कर्मचारियों जिसमें पवन कुमार, मदन लाल और नरेश कुमार केस्थानांतरण आदेश वापस ले लिए हैं, यानी रद्द कर दिए हैं। कंपनी प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों से 10 जून, 2019 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में अपनी ड्यूटी पर आने के लिए कहा। इसलिए सोमवार को सभी मजदूर पहले की तरह अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। सीटू जिला कमेटी की ओर से स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों में मजदूरों के परिजनों को परिवार के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की घेराव को इंप्रेशन कंपनी के ब्रांच हैड जितेंद्र सिंह के अनुरोध पर स्थगित कर दिया गया है। तीन मजदूरों के स्थानांतरण आदेश वापस लेने से मजदूरों में खुशी है। मजदूरों की एकता और संघर्ष तथा सीटू नेतृत्व की सूझबूझ सहित मजदूरों की संघर्ष करने के दृढ़ निश्चय ने कंपनी व प्रशासन को मजदूरों की मांग को स्वीकार करने पर विवश किया। मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने कंपनी प्रबंधन को आश्वासन दिया है कि वे काम पूरी निष्ठा व लगन से करेंगे। कंपनी तथा सीटू प्रतिनिधियों व यूनियन के बीच यह भी सहमति बनी है कि कंपनी के स्थानीय प्रबंधन और यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच प्रत्येक शनिवार को मीटिंग हुआ करेगी। इसमें काम में आने वाली किसी भी प्रकार की अड़चनों को दूर करने के लिए दोनों पक्ष सामूहिक प्रयास करेंगे। इससे मजदूर और प्रबंधन के बीच बेहतर तालमेल बनेगा। जिला कमेटी ने मजदूरों को आंदोलन की सफलता के लिए बधाई दी है और भविष्य के लिए एकता बनाए रखने का संदेश दिया है। यह जानकारी सचिव सीटू जिला कमेटी जोगिंद्र कुमार ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App