हड़ताल पर डाक्टर

प्रदेश भर में कल से अस्पतालों में दो घंटे तक पेन डाउन स्ट्राइक

शिमला -खबरदार…कल से प्रदेश के अस्पतालांे मंे दो घंटे पेन डाउन स्ट्राइक की जाएगी, जिससे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बुधवार से यह अंादोलन प्रदेश के डाक्टर्स करने वाले हैं। मंडी मंे महिला डाक्टर पर हुए हमले पर आगामी कार्रवाई करते हुए बुधवार से मंडी मंे दो घंटे सुबह पेन डाउन स्ट्राइक की जाएगी, लेकिन बाकी क्षेत्रांे मंे काले बिल्ले लगाकर विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। उधर, कोलकाता के एक अस्पताल मंे डाक्टर मरपीट के विरोध मंे प्रदेश भर के चिकित्सकांे ने विरोध-प्रदर्शन करके रोष व्यक्त किया है, वहीं मंडी मंे भी महिला डाक्टर से की गई मारपीट पर प्रदेश के एमओ और आरडीए डाक्टर भड़क गए हैं, जिसमंे डाक्टरांंे ने सोमवार को काले बिल्ले लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया। आईजीएमसी आरडीए के महासचिव डा. भारतेंदू का कहना है कि अब आंदोलन और कड़ा किया जाएगा। हालांकि अभी आरडीए, एमओ द्वारा काले बैच लगाकर ही विरोध जताया जाने वाला है, लेकिन यदि दोषियांे के खिलाफ आगामी कार्रवाई नहीं की गई, तो अस्पतालांे मंे हड़ताल की जाएगी। हालांकि सोमवार को अवकाश होने के कारण एमर्जेंसी सेवाएं प्रदेश में सुचारू रूप से चली रही, लेकिन संघ ने साफ किया है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और अस्पतालांे मंे अंादोलन और कड़ा किया जाएगा। मेडिपर्सन एक्ट के संशोधन को लेकर भी डाक्टरांे ने आवाज़ उठाई है। एसाोसिएशन के सलाहकार डा. संतलाल शर्मा, महासचिव डा. पुष्पंेद्र का कहना है कि ड्यूटी के दौरान डाक्टरों व स्टाफ को पूरी सुरक्षा मुहैया करवाना सरकार की जिम्मेदारी बनती है। एसोसिएशन के मुताबिक ड्यूटी के दौरान डाक्टरों ओर अन्य स्टाफ के साथ मरीजों के साथ आए उनके परिजन मार-कुटाई व गाली-गलौज पर उतर जाते हैं। इस दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर स्टाफ हेमशा ही डरा सहमा रहता है।