हथियार वाले ड्रोन के लिए अमरीका तैयार

By: Jun 9th, 2019 12:02 am

वाशिंगटन – अमरीकी सरकार ने भारत को सशस्त्र ड्रोन बेचे जाने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही उसने भारत के इंटिग्रेटिड एयर एंड मिसाइल डिफेंस सिस्टम बेचने का भी ऑफर किया है। इससे भारत को अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने हितों की रक्षा करने में मदद मिलेगी। अमरीका की ओर से मंजूरी और ऑफर वाला यह प्रस्ताव इसी साल फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान से तनाव के बीच मिला है। यही नहीं, चीन की बढ़ती सैन्य ताकत भी भारत के लिए चिंता का विषय रही है। इसके साथ ही भारत एशिया में संतुलन शक्ति स्थापित करने में भी अमरीका के लिए मददगार साबित हो सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक ट्रंप प्रशासन अपनी सबसे बेहतर सैन्य तकनीक को भारत को ऑफर करने के लिए पूरी तरह तैयार है। व्हाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि अमरीका ने भारत को सैन्य ड्रोन्स बेचने की मंजूरी दी है। हमने भारत को इंटिग्रेटिड एयर एंड मिसाइल डिफेंस टेक्नोलॉजी का ऑफर किया है। उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि भारत को अमरीका यह तकनीक कब तक सौंपेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App