हफ्ते की भीड़ ने निगला सीजन

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

मनाली—जून महीने में एक सप्ताह के भीतर उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़ समर सीजन को ले डूबी। हालांकि भीड़ एक सप्ताह तक ही रही, लेकिन इस दौरान मनाली में न रोहतांग के लिए वाहन मिले न ही होटलों में कमरे, ट्रैफिक जाम भी इतना कि सैलानी 8 से 10 घंटे जाम में फंसे रहे। एक सप्ताह की इस भीड़ को देख मनाली का हर पर्यटन कारोबारी ओवर चार्ज करता दिखा।  एक सप्ताह के भीतर उमड़ी भीड़ ने मनाली के आधारभूत ढांचे को हिला कर रख दिया। मनाली शहर सहित सभी पर्यटन स्थल वाहनों की भीड़ को नहीं संभाल पाए, जिस कारण ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई। भीड़ के आगे प्रशासन के सभी प्लान व तैयारियां धरी की धरी रह गईं। ट्रैफिक जाम सहित ओवर चार्ज का जो संदेश सोशल मीडिया द्वारा दिया गया, उससे मनाली आने वाले पर्यटक सोचने में मजबूर हो गए। पर्यटकों ने भीड़ की खबरंे सुनकर अपना कार्यक्रम बदल दिया जिससे मई के बाद जून महीना भी निराश कर गया। पर्यटन कारोबारी किशन, रवि मिन्हास, हैप्पी, सुशील, रवि ब्यास और बंसी ने बताया कि एक सप्ताह की भीड़ ने जून महीने के समर सीजन को भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा की तीन से 10 जून तक कारोबार बेहतर रहा,  लेकिन उसके बाद लगातार  आक्यूपेंसी में गिरावट आ गई है और अब तो सीधे 50 प्रतिशत ही रह गई है। उन्होंने बताया कि मई के बाद जून ने भी निराश किया है, अब जुलाई पर ही आस है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि इस बार सर्दियों में हुई भारी बर्फबारी से समर सीजन बेहतर चलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन सीजन उम्मीद के विपरीत रहा है। उन्होंनेे देश भर के सैलानियों से आग्रह करते हुए कहा कि अब सभी सुविधाएं बेहतर ही गई हैं तथा रोहतांग में अभी भी तीन से चार फुट बर्फ जमा है, इसलिए पर्यटक मनाली आएं और बर्फ  का आनंद उठाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App