हफ्ते में चार दिन फील्ड में दें ड्यूटी

सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आईपीएच विभाग के इंजीनियरों को दिए निर्देश

कुल्लू —सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य तथा बागबानी मंत्री महंेद्र सिंह ठाकुर ने अभियंताओं को सप्ताह में चार दिन फील्ड में जाकर जलापूर्ति योजनाओं की निगरानी एवं निरीक्षण करने को कहा। शनिवार को कुल्लू दौरे के दौरान सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अभियंताओं के साथ जिला में जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। कुल्लू जिला के अलावा लाहुल के इंजीनियर भी बैठक में मौजूद रहे। अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मंत्री ने कहा कि  इंजीनियरों का कार्य कार्यालय के बजाय फील्ड में अधिक है। फील्ड में जाने से उन्हें पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त होगी।  उन्होंने कहा कि यद्यपि काम करते समय गल्ती होना स्वाभाविक है, लेकिन जानबूझ कर की गई कोताही को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सोमवार-बुधवार को कार्यालय में रहें हाजिर

सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अधिशाषी अभियंता सप्ताह में दो दिन सोमवार व बुधवार को कार्यालय में बैठेंगे और कार्यालय कार्यों के अलावा लोगों की भी समस्याएं सुनेंगे। सहायक अभियंता मंगलवार और गुरुवार को कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। कनिष्ठ अभियंता क्षेत्र की सभी जलापूर्ति योजनाओं का नियमित तौर पर दौरा करेंगे और इनकी स्थिति से अवगत करवाएंगे। इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी योजनाओं में पंपों की संख्या और इनकी स्थिति का ब्यौरा प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा योजना में अन्य सामान की भी सूची प्रदर्शित की जानी चाहिए। उन्होंने अभियंताओं को पंप की मरम्मत करवाए जाने की स्थिति में कम से कम एक साल की वारंटी अथवा गारंटी प्राप्त करने को कहा।