हमारी गेंदबाज़ी प्रभावशाली रही : रसेल

By: Jun 1st, 2019 3:50 pm

Image result for आंद्रे रसेलनॉटिंघम  –  पाकिस्तान को विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में शुक्रवार को सात विकेट से हराने के बाद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा है कि उनकी टीम ने आक्रामकता दिखाने के बजाय सही रणनीति और दिशा में गेंदबाजी की जिसका परिणाम मिला। रसेल ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए थे। उन्होंने कहा, “हमने आक्रामक नहीं बल्कि सही दिशा में गेंदबाजी की थी। ज्यादातर क्षेत्र शॉर्ट थे और पाकिस्तान के बल्लेबाजों के पास इसका कोई तोड़ नहीं था। हमारी सोच थी कि हम शॉर्ट बॉल में ऐसी ही गेंदबाजी करें।” उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के बल्लेबाज शॉर्ट गेंद पर बल्लेबाजी नहीं कर सके। अगर आप शॉर्ट गेंद कर रहे हैं और यह सिर के ऊपर से नहीं जा रही है तो यह डॉट बॉल होती है। मैंने मेडन ओवर दी जिसमें सभी शॉर्ट गेंदेें थी। मैंने पहली चार गेंदें शॉर्ट की और पांचवीं गेंद करने से पहले मैंने कप्तान से कहा कि मैं यॉर्कर फेंकने जा रहा हूं। इस पर उन्होंने कहा कि तुम अपना प्लान क्यों बदल रहे हो। लेकिन मैंने कहा कि मुझे भरोसा है कि मैं उनका विकेट ले सकता हूं।” कैरेबियाई गेंदबाज़ ने कहा, “पिछले कुछ महीनों से मैं अपने घुटने के दर्द से परेशान हूं। जब मैच में नौ विकेट गिर गए तब मैं इलाज कराने के लिए बाहर गया। मैं अपनी चोट से चिंतित नहीं हूं, हमारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला मुकाबला होना है और उसके लिए मेरे पास अभी पांच दिनों का समय है और तब तक मैं पूरी तरह फिट हो जाउंगा।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App