हमीरपुर के युवा दौड़ में ही बाहर

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—फोरेस्ट गार्ड भर्ती में 688 युवा लिखित परीक्षा के लिए सिलेक्ट हुए हैं। इनमें 582 लड़के व 106 लड़कियां हैं, जबकि 3214 युवा फिजिकल टेस्ट में ही फेल हो गए। उन्हें अब अगली भर्ती का इंतजार करना होगा, तभी उनका फोरेस्ट गार्ड बनने का सपना साकार हो सकेगा। बता दें कि फोरेस्ट सर्किल हमीरपुर में 12 पदों को भरने के लिए बहुतकनीकी कालेज बडू के खेल मैदान में 10 दिनों तक फिजिकल टेस्ट आयोजित किए गए। भर्ती में 9130 युवाओं को कॉल लैटर के जरिए बुलाया गया था। इनमें से 57 फीसदी युवाओं ने भर्ती में रुचि नहीं दिखाई। इसके चलते 5228 युवा मैदान से अनुपस्थित रहे, जबकि 42 फीसदी युवाओं ने ही भर्ती में रुचि दिखाई। 3902 लड़के व लड़कियों ने भर्ती मैदान में अपनी किस्मत आजमाई। फिजिकल टेस्ट में 17 फीसदी युवा ही लिखित परीक्षा में सिलेक्ट हो पाए हैं। आधे से भी ज्यादा युवा 100 मीटर की दौड़ व हाई जंप में ही बाहर हो गए हैं। इसके अलावा तपती गर्मी भी युवाओं के हौसलों पर पानी फेरती नजर आई। भारी गर्मी के चलते भी युवा मैदान में फिजिकल टेस्ट में अपना शत-प्रतिशत नहीं दे पाए। सिलेक्ट युवाओं को अब 30 जून को होने वाली लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। उसके बाद ही युवाओं को फोरेस्ट गार्ड बनने का सपना साकार होगा। फोरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा पोस्ट गे्रजुएट कालेज हमीरपुर में आयोजित की जाएगी। सिलेक्ट युवा भी टेस्ट की तैयारियों में जुट गए हैं, ताकि फोरेस्ट बनने का सपना जल्द से जल्द पूरा हो सके। फोरेस्ट सर्किलकी मानें तो एक-दो दिनों के अंदर सिलेक्ट युवाओं के एडमिट कार्ड विभाग की साइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे, ताकि युवा साइट से अपना-अपना एडमिट कार्ड निकाल सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App