हमीरपुर पर आकाश का कहर

By: Jun 14th, 2019 12:06 am

कांगड़ा के खिलाफ ऊना में इंटर डिस्ट्रिक चैंपियनशिप का मैच

ऊना – इंदिरा स्टेडियम ऊना में हमीरपुर और कांगड़ा के बीच सीनियर इंटर डिस्ट्रिक का तीन दिवसीय मैच गुरुवार को शुरू हुआ। हमीरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हमीरपुर की टीम पहली पारी में 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसमें मोहित शर्मा ने सर्वाधिक 88 रन बनाए। शौर्या ठाकुर 52, शुभम शर्मा ने 42 रन बनाए। कांगड़ा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आकाश वशिष्ठ ने सर्वाधिक छह विकेट हासिल किए। वहीं, अर्पित गुलेरिया, अविकास और अपूर्व वालिया तथा चाहत ने एक-एक विकेट हासिल किया। इसके जवाब में खेलने उतरी कांगड़ा ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए। इसमें अपूर्व वालिया 33 रन पर तथा रित्विज कश्यप 16 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। इससे पहले सिद्धांत पुरोहित ने 36 रन तथा सौर्य सरन ने 24 रन बनाए। हमीरपुर की तरफ से विनय गलतिया शौर्य ठाकुर और दिव्यांश ने एक-एक विकेट लिए। इसके अलावा पेखूबेला क्रिकेट मैदान में सोलन व ऊना के बीच मैच खेला गया। सोलन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सोलन की टीम 57.4 ओवर में 237 रन बनाकर आलआउट हो गई। सोलन की ओर से जसकरन दीप सिंह ने 90, संयम सैणी ने 35 रन बनाए।  इसके अलावा ऊना की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 76 रन बनाए। यह जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन पूरी ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App