हमीरपुर में आईपीएच आफिस के पास आग

By: Jun 11th, 2019 12:10 am

हीरानगर जंगल में भड़की आग पर वन विभाग के कर्मियों ने पाया काबू

हमीरपुर—वन विभाग के पुख्ता प्रबंधों के बावजूद हीरानगर का जंगल सोमवार को राख हो गया। दोपहर के समय अचानक लगी आग पूरे जंगल में फैल गई। आग आईपीएच कार्यालय तक आ पहुंची थी। हालांकि आग की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन आग पर काबू पाना आसान नहीं था। हवा के साथ ही आग की लपटें भयंकर रूप धारण कर रही थीं। लाख कोशिश के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। अगर आग कहीं शहर में पहुंच जाती तो बड़ा अग्निकांड हो सकता था। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली गई, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। बता दें कि इस जंगल को बचाने के लिए वन विभाग ने पुख्ता प्रबंध किए थे। चिलारू को एकत्रित कर एक तरफ कर दिया गया था। बावजूद इसके सोमवार को जंगल दहक उठा। बता दें कि सोमवार का दिन दमकल विभाग के लिए काफी मशक्कत भरा दिन रहा। हमीरपुर शहर के साथ लगते जंगलों में ही आगजनी की चार घटनाएं हों गईं। हमीरपुर होटल के पास जंगल में सुबह के समय अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी। यहां की आग बुझी तो हीरानगर का जंगल दहक उठा। कड़ी मशक्कत के बाद जब हीरानगर जंगल की आग पर काबू पाया तो अणु के साथ लगते जंगल में आग लग गई। शाम को दमकल विभाग ने अणु के जंगल में लगी आग बुझाई। जैसे ही दमकल टीम आग बुझाकर वापस लौटी तो रेडियो स्टेशन के साथ लगते जंगल ने आग पकड़ ली। देर शाम तक दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी रही। फायर केंद्र अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि शहर के साथ लगते जंगलों में सोमवार को आगजनी के चार मामले सामने आए हैं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App