हमीरपुर में झमाझम बरसे मेघ, गर्मी से मिली राहत

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—जिला भर में सोमवार को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट हो गई। बारिश न होने के कारण अरसे से लोग गर्मी की मार झेल रहे थे। हमीरपुर का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था। सोमवार को अंबर राहत लेकर बरसा। दिन के समय ही अचानक हमीरपुर शहर में अंधेरा छा गया। काले घने बादलों के बीच तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। वहीं जिला के कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई है। शाम तक मौसम बिलकुल कूल हो गया था। बारिश ने गर्मी के इस मौसम में लोगों को ठंड का एहसास करवा दिया। बारिश के बाद हमीरपुर का तापमाल लुढ़क गया है। फिलहाल लोगों ने इस बारिश से राहत की सांस ली है। जिला भर में मौसम ने सोमवार को दोपहर बाद करवट बदल ली। बारिश और तूफान के साथ ओलावृष्टि होने से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। कई जगहों पर तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी जमा हो गया। हालांकि इससे फलदार पौधों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह बारिश फलदार पौधों के लिए संजीवनी बताई जा रही है। बता दें कि किसान मक्की की बिजाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे। किसानों के लिए बारिश राहत बनकर बरसी है। अब मक्की की बिजाई का काम शुरू हो जाएगा। सोमवार को हुई बारिश ने काफी हद तक लोगों को राहत पहुंचाई है। बारिश के बीच भी लोगों को भीगते हुए देखा गया।

आसमान में दिखा गजब का नजारा

सोमवार को काले घने बदलों के बीच एक गजब का नजारा दिखा। बादल जहां आसमान में एक जगह टिके हुए थे, उसी दौरान अचानक से एक बादल बनना शुरू हो गया। कहीं से काले बादल की लेयर निकली। बाद में यह एक झुंड में तबदील हो गई। इस नजारे को कई लोगों ने खड़े होकर देखा। हालांकि कुछ देर के लिए ही ये काला बादल देखने को मिला। बाद में फिर से यह अलक थलग होकर गायब हो गया। कई लोगों इस अद्भुत नजारे को लेकर हैरान थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App