हमीरपुर में 70 चालकों के लाइसेंस जब्त

पांच महीन में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर हुई कार्रवाई, रद्द करने की सिफारिश

हमीरपुर -यातायात पुलिस ने हमीरपुर शहर से 70 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबित की सिफारिश की है। पुलिस महकमे ने ये चालान जनवरी से मई माह के बीच में मोटर व्हीकल एक्ट नियम तोड़ने पर किए हैं। इनमें से तीन चालकों के लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किए जा चुके हैं। पुलिस ने ज्यादातर तेज रफ्तारी और शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में यह कार्रवाई की है। बता दंे कि हमीरपुर पुलिस ने परिवहन निगम को वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) निलंबित करने की सिफारिश तेज कर दी है। पुलिस ने सड़कों पर तेज रफ्तारी से वाहन चलाने, शराब पीकर और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने इत्यादि मामलों में लाइसेंस जब्त कर निलंबित के लिए भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि यातायात पुलिस वाहन चालकों से नियमों का सख्ती से पालन करने को बार-बार आग्रह कर रही है, लेकिन यातायात नियमों की अवहेलना का सिलसिला जारी है। इसी को देखते हुए पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक कर रही है। इसलिए गलती करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती जरूरी है। गौरतलब है कि नियमों का उल्लंघन करने पर स्थानीय एसडीएम या परिवहन अधिकारी तीन महीने के लिए वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित कर सकता है। दोबारा निलंबन पर लाइसेंस हमेशा के लिए निरस्त हो जाएगा। दोबारा उस व्यक्ति का देश के किसी भी कोने से लाइसेंस जारी नहीं हो सकेगा।