हरिपुर में व्यापारियों का प्रदर्शन

हरिपुर —हरिपुर के मुख्य बाजार में सड़क की खराब हालत को लेकर शुक्रवार को हरिपुर के व्यापारी वर्ग ने रोष प्रदर्शन किया। विभाग की बेरुखी के चलते दुकानदारों को ऐसा निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा। गौरतलब है कि हरिपुर मुख्य बाजार में सड़क पर जगह-जगह पर पड़े हुए गड्ढे लोगों के साथ-साथ दुकानदारों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। गड्ढों में बारिश के वक्त पानी भर जाने के कारण दुकानदारों को से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यापार मंडल हरिपुर के प्रधान अतुल महाजन ने बताया कि सड़कों पर गड्ढे लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई बार विभाग को इसके बारे में बताया भी गया, लेकिन विभाग ने इस और ध्यान नहीं दिया। अब कुछ ही समय के बाद बरसातें शुरू हो जाएंगी, जिसके कारण सड़क पर पड़े गड्ढे पानी से लबालब भर जाएंगे, तो उस समय हर व्यक्ति को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अगर विभाग इस मामले को गंभीरता से नही लेता है तो मजबूरन उन्हें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।  लोक निर्माण विभाग देहरा के सहायक अभियंता रविंद्र शर्मा ने बताया कि इस सड़क के कार्य को अतिशीघ्र किए जाने का प्रयास किया जाएगा।