हलाहं स्कूल में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

शिलाई -विश्व पर्यावरण दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाहं में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवियों और इको क्लब के संयुक्त तत्त्वावधान में विद्यालय परिसर से गोद लिए गांव भीव तक रैली का आयोजन किया, जिसका मार्गदर्शन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाहं के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रामभज शर्मा तथा इको क्लब प्रभारी धर्मपाल शर्मा एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ के सदस्यों द्वारा किया गया। रैली के दौरान नारों के माध्यम से स्वयंसेवियों ने जन-जन को जगाना है पर्यावरण बचाना है, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ लोगों को जागरूक किया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना तथा इको क्लब के स्वयंसेवियों द्वारा विद्यालय परिसर तथा दीवारों में उगी घास की सफाई की। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामभज शर्मा, राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित जगत राम शर्मा शास्त्री एवं ईको क्लब प्रभारी धर्मपाल शर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन एवं चित्रकला का भी आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में पूजा प्रथम, शीतल द्वितीय तथा सुमन ठाकुर एवं कमलेश शर्मा तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह वरिष्ठ वर्ग में नारा लेखन में रोहित चौहान प्रथम, साक्षी द्वितीय तथा गौतम तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला में मोनिका प्रथम, सुमन द्वितीय तथा गायत्री तृतीय स्थान पर रही। कनिष्ठ वर्ग में नारा लेखन में तनुजा प्रथम, पूजा द्वितीय तथा नेहा तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह चित्रकला में दीपक प्रथम, अंजलि द्वितीय तथा अवैध तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर जगत राम शर्मा शास्त्री, ओम प्रकाश शर्मा, धर्मपाल शर्मा, देवराज शर्मा, आत्मा राम ठाकुर, चतर शर्मा, कल्याण वर्मा, कपिल सरस्वती, गोपाल ठाकुर, प्रताप चौहान, अनिल शर्मा, सपना शर्मा, राजेंद्र सूर्यवंशी, लिपिक सुनील शर्मा, सेवादार पंचराम शर्मा, दौलत राम शर्मा, सामिया राम एवं जगपाल ठाकुर मौजूद रहे।