हवाण के गनेड़ में जली गोशाला

घुमारवीं—पंचायत हवाण के गांव गनेड़ (भदरौण)में अचानक एक गोशाला में आग लग गई। आग से गोशाला में रखा घास सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। इससे हजारों रुपए के नुकसान का अनुमान है। यह गोशाला गोरख राम पुत्र नंदू राम की है। आग पर स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन, जब तक आग बुझाई गई, तब तक घास तथा गोशाला के भीतर रखा अन्य सामान जलकर स्वाह हो गया था। पीडि़त गोरख राम ने बताया कि दोपहर के समय सारा परिवार आराम कर रहा था। अचानक वह बाहर निकला तो उसने देखा कि गोशाला व साथ लगाई घास की गड्डियां आग की लपटों में घिरी हुई हैं। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया तथा घास की गड्डियों व गोशाला को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का शोर सुनकर वहां पर लोग भी एकत्रित हो गए तथा कड़ी मशक्कत के बाद मवेशियों को बाहर निकाला। इससे जान-माल का नुकसान बच गया। वहीं, स्थानीय लोगों कृष्ण सिंह, जगदीश ठाकुर, प्रेम लाल ठाकुर, सोहन सिंह, दिलवर सिंह, करतार सिंह, रचना देवी, कलो देवी, बीना देवी व दलेल सिंह सहित अन्यों ने बताया कि आग लगने का शोर सुनकर लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया। लोगों ने सरकार व प्रशासन से आग से पीडि़त गोरख राम को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।