हाई-वे पर सुधरी ट्रैफिक व्यवस्था

सोलन —जिला पुलिस सोलन की क्राइम एवं संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक पुलिस लाइन सोलन में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने की। इस दौरान एएसपी डा. शिव कुमार शर्मा, एसडीपीओ परवाणू योगेश रोल्टा व एसडीपीओ दाड़लाघाट पुर्ण ठुकराल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, पेंडिंग मामलों एवं आगामी शूलिनी मेला के संदर्भ में चर्चा की गई। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि हाइवे पर लग रहे ट्रैफिक जाम को लेकर पुलिस ने हाल ही में कुछ निर्णय लिया कि जब वाहनों की संख्या काफी अधिक हो तो ऐसी स्थिति में या तो ट्रैफिक को वन-वे किया जा रहा है या फिर ट्रैफिक को डायवर्ट।  एएसपी ने कहा कि पुलिस के इस निर्णय के बाद खासतौर पर नेशनल हाई-वे पर जाम की समस्या काफी हद तक कम हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी 21 से 23 जून तक राज्य स्तरीय शूलिनी मेला आयोजित होगा। मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी बैठक में उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिन पुलिस थानों में मामले पेंडिंग चल रहे हैं ऐसे मामलों को शीघ्र अतिशीघ्र सुलझाने के भी निर्देश दिए गए। मधुसूदन शर्मा ने कहा कि पुलिस का नशाखोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पहली जनवरी से 31 मई तक सोलन पुलिस ने 36 मामले नशाखोरी के दर्ज किए हैं और इसमें 50 से अधिक संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशाखोरों को किसी भी सूरत में बख्शने वाली नहीं है। इस मौके पर विभिन्न थानों के एसएचओ व अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।