हाई स्कूल बनकलां-2.. क्लास रूम एक, छात्र 111

By: Jun 3rd, 2019 12:05 am

नाहन-प्रदेश सरकार राज्य के निजी स्कूलों से टक्कर देने के लिए सरकारी विद्यालयों को बेहतरीन बनाने के दावे तो करती है, परंतु जिला सिरमौर के नाहन विकास खंड के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च पाठशाला बनकलां-दो में हालत बिलकुल विपरीत है। स्कूल के पास अपना भवन नहीं है तथा छठी से दसवीं तक के करीब 111 विद्यार्थियों को उधार के भवन में मात्र एक कमरे में बिठाकर पढ़ाई करवाई जा रही है। हालत यह है कि राजकीय उच्च पाठशाला बनकलां-दो की कक्षाएं दि बनकलां ग्राम सेवा सहकारी सभा समिति के एक हालनुमा डिपो के कमरे में चल रही है। एक कमरे में पांच कक्षाएं बिठाकर स्कूल प्रबंधन काम चला रहा है। आए दिन विद्यार्थियों को धूप-छांव खुले में बैठकर पढ़ाई करने को विवश होना पड़ रहा है। इसी कक्षा में स्कूल के मुख्याध्यापक का भी आफिस है। इसके अलावा स्कूल की अलमारियां, कुर्सी व अध्यापकों के मेज आदि भी विद्यार्थियों के साथ ही एक कमरे में ठूंस-ठूंस कर भरे गए हैं। कक्षा में हालत यह है कि छठी कक्षा के विद्यार्थियों की लाइन इसी कक्ष में एक कौने में होती है तो दूसरी लाइन सातवीं कक्षा की तीसरी लाइन आठवीं कक्षा की चौथी लाइन नौवीं कक्षा की तथा पांचवीं लाइन एक-दूसरे के विपरीत दसवीं कक्षा केे विद्यार्थियों की बनाई जाती है। 100 से अधिक विद्यार्थियों शोरगुल में एक साथ एक ही कक्ष में पढ़ाना शिक्षकों के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। साधारणतयः यह वाकया उजागर नहीं होता यदि किसी ने स्कूल की बदहाली की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन नाहन को 1098 पर न दी होती। चाइल्ड हेल्पलाइन को शिकायत मिली कि राजकीय उच्च पाठशाला बनकलां-दो में विद्यार्थियों को भीषण गर्मी के बीच खुले में पढ़ाया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन नाहन से काउंसलर विनिता ठाकुर व टीम सदस्य सुंदर सिंह जब मौके पर पहुंचे तो स्थिति बेहद ही दयनीय थी। स्कूल के विद्यार्थियों को भेड़-बकरियों की तरह एक कमरे में ठूंस-ठूंस कर अध्यापक पढ़ा रहे थे। क्लास रूम में विद्यार्थियों के बोलने की आवाजें इतनी थी कि अध्यापक पढ़ाने में भी विवश थे। इस बीच चाइल्ड लाइन की टीम ने स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी मौके पर बुलाया तथा स्कूल की बदहाली को लेकर बातचीत की। चाइल्ड लाइन नाहन की काउंसलर विनिता ठाकुर के मुताबिक राजकीय उच्च पाठशाला बनकला-दो के विद्यार्थियों की ओर से शिकायत मिली थी कि स्कूल के विद्यार्थियों को खुले आसमान के तले पढ़ाया जा रहा है। वहीं स्कूल की एसएमसी की सदस्य सरिता, रीना, दीपकौर, माया व नागो देवी ने बताया कि इस बारे में विभाग व जिला प्रशासन से भी आग्रह किया जाएगा कि शीघ्र स्कूल का भवन तैयार कर तमाम औपचारिकताएं पूरी की जाएं। स्कूल के विज्ञान अध्यापक पंचराम ने बताया कि यह सही है कि स्कूल में फिलहाल एक ही कक्ष में सभी कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।

क्या कहना हैं चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर का

चाइल्ड हेल्पलाइन नाहन की काउंसलर विनिता ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिली थी कि बनकलां -दो स्कूल में विद्यार्थियों को खुले में बिठाया जा रहा है। मौके पर निरीक्षण किया गया तो स्थिति बेहद ही खराब थी। एक क्लास रूम में पांच कक्षाओं के करीब 111 बच्चों को बिठाया जा रहा है। उसी कक्ष में स्कूल का फर्नीचर व आफिस बनाया गया है। इस बारे में शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर व उपायुक्त सिरमौर को सूचित कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App