हाउसिंग बोर्ड कालोनी में मकान क्षतिग्रस्त

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

नाहन—बुधवार रात अचानक आए तूफान ने, जहां त्रिलोकपुर के एक युवक की जान ले ली है, वहीं नाहन शहर में भी तेज हवाओं ने चल-अचल संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है। नाहन शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में जेबीटी होस्टल के समीप राज्य सहकारी बैंक के प्रबंधक देवेंद्र सिंह के मकान पर अचानक एक विशालकाय आम का पेड़ गिर गया, जिससे देवेंद्र सिंह के मकान को हजारों का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि आम का विशालकाय पेड़ देवेंद्र सिंह के पूरे मकान की ओर नहीं गिरा तथा हवा के रुख से जेबीटी होस्टल की तरफ गिर गया। इससे मकान की छत व छत की रैलिंग के अलावा देवेंद्र सिंह के मकान के चार पिल्लर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आंधी ने देवेंद्र सिंह के मकान को जहां हजारों की क्षति पहुंचाई है, वहीं उनके घर के साथ खड़ी ईयोन कार नंबर (एचपी 13-2220) भी विशालकाय वृक्ष की चपेट में आ गई। कार मालिक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उसने अपनी कार देवेंद्र सिंह केे मकान के साथ सड़क पर खड़ी की थी तथा रात को तेज आंधी में आम के विशालकाय पेड़ के उखड़ जाने से कार की छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घर के मालिक देवेंद्र सिंह ने बताया कि विशालकाय वृक्ष के गिरने से मकान को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा हाउसिंग बोर्ड कालोनी का मार्ग भी वृक्ष के टूटने से करीब 18 घंटे बंद रहा। बुधवार रात्रि को करीब नौ बजे पेड़ हाऊसिंग बोर्ड कालोनी की मुख्य सड़क पर गिर गया था तथा प्रातः करीब नौ बजे नगर परिषद के कर्मी मौके पर वृक्ष काटने केे लिए पहुंचे। दोपहर करीब दो बजे तक वृक्ष को सड़क से हटाने का कार्य पूरा हुआ, जिसकेे बाद हाउसिंग बोर्ड कालोनी का मार्ग बहाल हो सका। यही नहीं तेज आंधी ने दिल्ली गेट के समीप भी एक विशालकाय पेड़ को धराशाही कर दिया, जिसके चलते दिल्ली गेट से गोबिंदगढ़-पांवटा मार्ग घंटों बंद रहा। यही नहीं नाहन आईटीआई के पास भी विशालकाय वृक्ष ध्वस्त हो गया था। इसके अलावा नाहन व आसपास के क्षेत्रों में बारिश व तेज हवाओं ने दर्जनों पेड़ों को जहां जमीन से उखाड़ दिया, वहीं घरों को भी भारी नुकसान हुआ है। उधर, इस संबंध में उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पेड़ के गिरने से नुकसान की सूचना के बाद पटवारी को मौके पर भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि पटवारी द्वारा नुकसान का आकलन तैयार कर रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जिला के विभिन्न हिस्सों से तूफान के नुकसान की सूचना है तथा इसकी रिपोर्ट संबंधित क्षेत्रों के राजस्व अधिकारियों से एकत्रित की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App