हाथोंहाथ बिक रहा जालंधर का चट्टानी नमक

By: Jun 21st, 2019 12:15 am

ट्रालियों से पहुंचा सैकड़ों टन , 40 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा ‘गुम्मा’ और ब्लैक सॉल्ट 

हमीरपुर – प्रदेश की गुम्मा खान से नमक निकालने पर बार-बार लगी रोक के बाद अब जालंधर का चट्टानी नमक (गुम्मा) मार्केट में पहुंचा है। टनों के हिसाब से जालंधर से चट्टानी नमक प्रदेश के विभिन्न जिला में 40 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकना शुरू हो गया है। चट्टानी नमक की ट्रालियां भरकर पहुंच रही हैं। गुम्मा के साथ ही ब्लैक सॉल्ट की रट्टें (टुकड़े) भी जालंधर से ही पहुंच रही हैं। ट्रालियों में टनों के हिसाब से लदा चट्टानी नमक  व ब्लैक सॉल्ट गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है। बाहरी राज्यों के व्यक्तियों द्वारा इसकी सप्लाई की जा रही है। फिलहाल  गुम्मा नमक का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह राहत भरा है। घरेलू औषधियों में प्रयोग होने वाला गुम्मा लोगों को ढूंढे नहीं मिल रहा था। मार्केट में तो इसका नामोनिशान ही समाप्त होने लगा था। यही नहीं ये नमक मवेशियों के लिए भी एक औषधि का काम करता है। पूर्व में गुम्मा की रट्टे मवेशियों के लिए स्पेशल रखी जाती थीं। हिमाचल में गुम्मा खान से नमक निकालने पर लगे प्रतिबंध के बाद इसकी सप्लाई नहीं हो पा रही थी। सप्लाई बंद होने के बाद इसकी आपूर्ति नहीं हो पाई। अब जालंधर का चट्टानी नमक  मार्केट में उतरा है।  सूत्रों की मानें तो पूरे प्रदेश में जालंधर से गुम्मा की सप्लाई शुरू हो गई है। बाहरी राज्य के ट्रैक्टर इसकी सप्लाई में जुटे हुए हैं। 40 से 50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा  नमक खरीदने में लोग भी खासी रुचि दिखा रहे हैं। कई लोगों ने 30 से 50 किलोग्राम चट्टानी नमक घर में स्टॉक कर लिया है। लोगों का कहना है कि पता नहीं कब जालंधर से भी सप्लाई बंद हो जाए। इस कारण अधिक मात्रा में स्टॉक रख लिया है, ताकि भविष्य में इसका उपयोग किया जा सके। गुम्मा के साथ ही ब्लैक सॉल्ट भी लोगों को घर द्वार मिल रहा है। गुरुवार सुबह भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। भोटा के पास दो ट्रैक्टर ट्रालियां गुम्मा व ब्लैक सॉल्ट से भरी हुई थीं। दोनों विपरीत दिशा में अपने गंतव्य पर निकल गईं। बात करने पर पता चला कि चट्टानी नमक  की डिमांड हिमाचल में पूरी ही नहीं हो रही। यहां आने वाली ट्राली एक दिन में ही समाप्त हो जाती है। टनों के हिसाब से एक ही दिन में चट्टानी नमक बिक रहा है। फिलहाल जो भी हो लोगों को जालंधर के गुम्मा नमक ने राहत पहुंचाई है। ट्रैक्टर चालक को पूछने पर पता चला कि सप्लाई हरेक जिला में हो रही है। हालांकि किसी दुकानदार को सामग्री बेचने की बजाए ये लोग खुद ट्राली से ही इसकी बिक्री कर रहे हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App