हिंडूर गुरुकुलम में कोचिंग के लिए तीसरा बैच बैठा

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

नालागढ़—पुराने सीनियर सेकेंडरी छात्र स्कूल नालागढ़ में जनसहयोग से विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय कोर्सों की कोचिंग के लिए खुले हिंडूर गुरूकुलम में तीसरे बैच के लिए प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने किया। नालागढ़ एजूकेशन सोसायटी के तत्वावधान में जनसहयोग से उच्च स्तरीय कोर्सों के प्रवेश के लिए निपुण बनाने के दृष्टिगत उपमंडल प्रशासन की पहल पर यहां से दोबैच पास आऊट हो चुके है और इनमें से कई विद्यार्थी उच्च स्तरीय कोर्सों के लिए चयनित हो चुके है, जबकि तीसरे बैच की ट्रेनिंग शुरू हो गई है, जिसमें जमा एक व दो के 100 विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग व मेडिकल कोर्सों में प्रवेश के लिए कोचिंग दी जाएगी। सप्ताह के शनिवार व रविवार को दो दिन चलने वाली इस कोचिंग में संबंधित विषयों की विद्यार्थियों को पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर नप अध्यक्ष नीरू शर्मा, बीडीओ राजकुमार, समाजसेवी लाला रूपनारायण, मास्टर सुरेंद्र शर्मा, समाजसेवी डा. अजीत पाल जैन, जोगिंद्र कैंथला, रडि़याली पंचायत प्रधान इंदू ठाकुर, समाजसेवी घुंघरपाल, प्रिंसीपल बरूणा दयाल सिंह आदि उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार हिंडूर गुरूकूलम में तृतीय बैच की कोचिंग शुरू हो गई है। जनसहयोग से इस कोचिंग सेंटर का शुभारंभ पांच अगस्त, 2017 को हुआ और इसके उपरांत इस कोचिंग सेंटर का नाम हिंडूर गुरुकुलम रखा गया, जिसका उद्घाटन 14 जनवरी, 2018 को हुआ। इस कोचिंग सेंटर को चलाने के लिए नालागढ़ एजूकेशन सोसायटी का भी गठन किया गया है। इस कोचिंग सेंटर में चले पहले बैच में 14 सरकारी स्कूलों के 58 विद्यार्थियों, जबकि दूसरे बैच में 80 विद्यार्थियों ने इस कोर्स को पूरा किया है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि यह एक सामूहिक प्रयास है और जनसहयोग से इस कोचिंग सेंटर को चलाने का उद्देश्य क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को उच्च स्तरीय कोर्सों के लिए कोचिंग दिलाना है, ताकि इस क्षेत्र के बच्चे भी उच्च पदों पर आसीन हो सके। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय कोर्सों के लिए क्षेत्र के विद्यार्थियों को इनके लिए तैयार करने में हिंडूर गुरुकूलम अपनी भागीदारी सुनिश्चित बना रहा है, जिसके तहत प्रथम बैच यहां से प्रशिक्षित होकर चला गया है, जबकि यहां द्वितीय बैच को बिठा दिया गया है, जिनमें प्रत्येक शनिवार व रविवार को यहां प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

जनमंच… 219 लोगों को मुफ्त बांटी दवाइयां

सोलन—जनमंच कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से न केवल लोगों की समस्याओं का समाधान संभव हो रहा है बल्कि लोगों का शासन और प्रशासन के साथ सीधा संवाद भी कायम होता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने ये बात रविवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के तहत कक्कड़हट्टी पंच


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App