हिजबुल के पांच आतंकी गिरफ्तार

By: Jun 20th, 2019 12:02 am

शोपियां में सुरक्षा बलों पर हमले की रच रहे थे साजिश

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के पांच आतंकियों को गिरफ्तार कर सुरक्षा बलों पर बम हमले की एक साजिश नाकाम करने का दावा किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कुछ लोगों द्वारा शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बनाए जाने की खुफिया सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात शोपियां के जैनपोरा में कई स्थानों पर छापे मारे गए। छापे के दौरान पुलिस ने आतंकवादियों के पांच साथियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान अवनीरा निवासी अकीब नजीर राथर, दुरपुरा निवासी अमीर मजीद वानी, शिरमाल निवासी समीर अहमद भट, मोलू चित्रागम के निवासी फैसल फारूक अहंगर और मोलू डंगरपुरा निवासी रईस अहमद गनाई के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार हिजबुल सदस्यों ने बताया कि संगठन के आतंकवादी पुलिस और सुरक्षा बलों पर आईईडी हमले की साजिश रच रहे थे। उनकी जानकारी के आधार पर उनके पास से एक शक्तिशाली आईईडी बरामद किया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू – जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंधर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी ठिकाने से एक एके 47 रायफल, तीन मैगजीन और 90 गोलियां, छह पिस्तौल, 10 मैगजीन, दो अमरीका निर्मित, चार पाकिस्तान निर्मित तथा एक चीन निर्मित ग्रेनेड, पाकिस्तानी मुद्रा, छह पिका गोलियां, खाद्य सामग्री, कपड़े, मोबाइल फोन, पाकिस्तानी सिम, चाकू और एक नेल कटर बरामद किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App